scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशधीरज साहू के घर पर चल रही छापेमारी में IT विभाग 'जीओ-सर्विलेंस' का कर रही है इस्तेमाल

धीरज साहू के घर पर चल रही छापेमारी में IT विभाग ‘जीओ-सर्विलेंस’ का कर रही है इस्तेमाल

ऐसा पता चला है कि जांचकर्ता जीओ-सर्विलेंस उपकरण का उपयोग लोहरदगा में धीरज प्रसाद साहू के पैतृक आवास पर किसी दबी या छिपी नकदी या कीमती सामान का पता लगाने के लिए कर रहे हैं.

Text Size:

रांची: कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास और उनसे जुड़ी कंपनियों के परिसरों पर लगातार आठवें दिन टैक्स छापे जारी हैं. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है कि जांचकर्ता किसी भी दबी हुई नकदी या कीमती सामान को खोजने के लिए जीओ-सर्विलेंस उपकरणों का उपयोग भी कर रहे हैं.

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, एक टीम जीओ-सर्विलेंस उपकरणों के साथ झारखंड के लोहरदगा जिले में साहू के पैतृक घर पर है, जबकि दूसरी टीम उनके रांची स्थित आवास पर है.

साहू के आवास और उनसे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी 6 दिसंबर को शुरू हुई. जांचकर्ताओं ने कथित तौर पर न केवल झारखंड में बल्कि ओडिशा में भी साहू की कंपनी बलदेव साहू एंड संस से जुड़ी विभिन्न शराब निर्माण इकाइयों की तलाशी ली है.

कथित तौर पर अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और कीमती सामान बरामद किया गया है, सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि लोहरदगा में और भी बरामदगी हो सकती है.

ओडिशा के उत्पाद शुल्क विभाग के सूत्रों के अनुसार, बलदेव साहू एंड संस पश्चिमी ओडिशा में देशी शराब का एक प्रमुख निर्माता है, जिसका सिर्फ एक जिले यानी बलांगीर में 64 में से 46 विनिर्माण इकाइयों पर नियंत्रण है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिप्रिंट ने दिल्ली में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ साहू से कॉल और टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से टिप्पणी के लिए संपर्क किया, लेकिन इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने के समय तक किसी से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. प्रतिक्रिया मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

संपादन: अलमिना खातून
इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: CJI चंद्रचूड़ ने कहा- वह लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ महुआ मोइत्रा की याचिका सूचीबद्ध करने पर करेंगे गौर


 

share & View comments