मुंबई, 11 मार्च (भाषा) मुंबई पुलिस ने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें एक विनिमय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के रूप में पेश करके अवैध रूप से लंदन भेजा जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से सात ने खुद को हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय का विद्यार्थी और एक ने खुद को प्रोफेसर बताया तथा अब उन्हें मानव तस्करी का आरोपित किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार तड़के हवाई अड्डे के आव्रजन जांच चौकी पर पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने ब्रिटेन का वीजा हासिल करने के लिए कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और गलत जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार ये आरोपी जेद्दा के रास्ते लंदन जा रहे थे तथा उनके एजेंट ने अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए उनमें से प्रत्येक से 20 लाख रुपये मांगे थे।
उन्होंने बताया कि आव्रजन ब्यूरो के अधिकारियों को शुरू में पता चला कि उनमें से दो लोग ब्रिटेन के यात्रा वीजा पर लंदन की यात्रा जा रहे हैं।
अधिकारी का कहना है कि पूछताछ करने पर इन यात्रियों ने बताया कि वे अपने प्रोफेसर के साथ हिसार स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्र विनिमय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताय कि लेकिन वे जिस विश्वविद्यालय में जा रहे थे, वे उसका ब्योरा नहीं दे पाये जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया।
अधिकारी के मुताबिक खुद को प्रोफेसर बताने वाले आरोपी ने अधिकारियों को बताया कि वह हरियाणा विश्वविद्यालय के निर्देश पर सात अन्य लोगों के साथ लंदन जा रहा है।
अधिकारी के मुताबिक उसने दावा किया कि वह यात्रियों और बिट्टू नामक एक एजेंट से दिल्ली के एक होटल में मिला था और उसके निर्देश पर वह उन्हें लंदन ले जा रहा था।
अधिकारी के अनुसार इन यात्रियों (आरोपियों) ने आव्रजन अधिकारियों को बताया कि एजेंट ने उन्हें ब्रिटेन में बसने में मदद करने का वादा किया था और उनमें से प्रत्येक से 20 लाख रुपये मांगे थे।
उन्होंने बताया कि एजेंट ने ब्रिटिश दूतावास में फर्जी दस्तावेज सौंपकर उनके लिए कथित रूप से वीजा हासिल किये थे।
उन्होंने बताया कि आठों आरोपियों को शहर पुलिस के हवाले कर दिया गया और उनपर संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी के अनुसार अपराध शाखा ने इसकी जांच अपने हाथों में ले ली है।
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके मानव तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसने जाली पासपोर्ट और वीजा पर 80 से अधिक लोगों को कनाडा, तुर्की, नीदरलैंड और पोलैंड भेजा था।
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.