कौशांबी (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) कौशांबी जिले में बुधवार सुबह महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस और अज्ञात वाहन की टक्कर में बस चालक सहित आठ लोग घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना सैनी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर नरसिंहपुर कछुआ चौराहा पर हुई जब बागपत से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस, एक अज्ञात वाहन से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि बस में कुल 55 श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में बस चालक सहित आठ श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे के बाद बस का चालक स्टीयरिंग में फंस गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि संभवत: बस चालक को झपकी आ गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.