scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशबलिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में आठ लोग घायल

बलिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में आठ लोग घायल

Text Size:

बलिया (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजवारवीर गांव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम राजवारवीर गांव के कोइरी और तुरहा जाति के लोग कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। कार्यक्रम के दौरान दोनों जातियों के लोगों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया। तब तो मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया लेकिन बाद में जब दोनों पक्ष के लोग रात लगभग नौ बजे जब घर पहुंचे तो एक बार फिर उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

पुलिस के अनुसार विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया। इस घटना में एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को परिजनों एवं पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी-बांसडीह) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश उपाध्याय ने शनिवार को बताया कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और इनमें पुरानी रंजिश चलती आ रही है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है। उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।

एसएचओ ने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

ओबीसी के अंतर्गत आने वाली तुरहा जाति अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल किए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं।

भाषा सं आनन्द

रंजन राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments