scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशसुहास शेट्टी हत्याकांड में आठ लोग गिरफ्तार: कर्नाटक गृह मंत्री

सुहास शेट्टी हत्याकांड में आठ लोग गिरफ्तार: कर्नाटक गृह मंत्री

Text Size:

मंगलुरु, तीन मई (भाषा) कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने शनिवार को बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुख्यात बदमाश शेट्टी की बृहस्पतिवार देर शाम मंगलुरु शहर के बाजपे थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी थी। शेट्टी, सूरतकल में जुलाई 2022 के फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था।

परमेश्वर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घटना के सिलसिले में आठ लोगों गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले, गृह मंत्री हत्याकांड की जांच और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को मंगलुरु पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

परमेश्वर ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘सुहास शेट्टी हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस हत्याकांड में चाहे जो भी शामिल हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकेगा।’’

बृहस्पतिवार देर शाम नृशंस हत्या के बाद शहर और आसपास के इलाकों में भारी तनाव व्याप्त हो गया जिसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार सुबह से चार दिन के लिए मंगलुरु पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी।

भाषा, इन्दु खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments