scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशअसम में बाढ़ से आठ और लोगों की मौत, लगभग 37 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से आठ और लोगों की मौत, लगभग 37 लाख लोग प्रभावित

Text Size:

गुवाहाटी, 19 जून (भाषा) असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को और खराब हो गई तथा इसमें आठ और लोगों की मौत हो गई । बाढ़ के कारण जिले में 37 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और दिन में पांच लोग अलग-अलग स्थानों पर डूब गए।

इसके साथ ही इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या 70 हो गई है।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों के 4,462 गांवों में बाढ़ से 37,17,800 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments