देवघर, 15 फरवरी (भाषा) झारखंड में देवघर के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सोनारायठाढी थाना क्षेत्र के सोनारायठाढी गांव, मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव, देवीपुर थाना क्षेत्र के अंडरीया गांव और बुढई थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव से छापेमारी कर कुल आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये साइबर ठगों के पास से पुलिस ने ग्यारह मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद किये हैं।
भाषा सं इन्दु
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.