scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअलीगढ़ में चूरन समझकर कीटनाशक खाने से आठ बच्चे बीमार

अलीगढ़ में चूरन समझकर कीटनाशक खाने से आठ बच्चे बीमार

Text Size:

अलीगढ़ (उप्र), एक अगस्त (भाषा) अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के आकापुर गांव स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र में कथित तौर पर चूरन समझकर कीटनाशक खाने से आठ बच्चे बीमार पड़ गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव द्विवेदी ने बताया कि ‘एक लड़की अपने घर से कीटनाशक का एक पैकेट लाई थी और उसे चूरन समझकर सात अन्य बच्चों के साथ साझा किया। उसे चखने के कुछ ही देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।’

आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और बच्चों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

एहतियात के तौर पर, उन्हें आगे के इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि चिकित्सकों ने बच्चों की हालत ‘खतरे से बाहर’ बताई है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments