scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशबच्चों के मन में सांप्रदायिक जहर भरने के प्रयास किए जा रहे: विजयन ने हिजाब विवाद पर कहा

बच्चों के मन में सांप्रदायिक जहर भरने के प्रयास किए जा रहे: विजयन ने हिजाब विवाद पर कहा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, नौ फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद की बुधवार को निंदा की। साथ ही आरोप लगाया कि बच्चों के मन में सांप्रदायिक जहर भरने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में उपजे हिजाब विवाद और गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ कथित सोशल मीडिया अभियान से जुड़े एक सवाल के जवाब में उक्त टिप्पणी की।

विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमारे शैक्षणिक संस्थानों को धर्मनिरपेक्षता के फलने-फूलने का स्थान बनना चाहिए। इसके बजाय, बच्चों के मन में सांप्रदायिक जहर भरने का प्रयास किया जा रहा है। यह बहुत खतरनाक है।”

उन्होंने कहा कि खान के खिलाफ कथित सांप्रदायिक हमला एक गंभीर मुद्दा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से देश में धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments