scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशभारत में अस्थिरता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं : राष्ट्र सेविका समिति

भारत में अस्थिरता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं : राष्ट्र सेविका समिति

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख शांता कुमारी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि में भारत में लोगों के बीच भ्रम और अस्थिरता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने हिंदू समाज से ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सतर्क और एकजुट रहने का आह्वान किया।

राष्ट्र सेविका समिति एक महिला संगठन है। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसा ही संगठन है।

कुमारी ने एक वीडियो बयान में दावा किया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की निर्वाचित सरकार को ‘‘गिराए जाने’’ के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘‘बेहद निंदनीय’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘वहां हिंदू मंदिरों पर हमला हो रहा है, लड़कियों को अगवा किया जा रहा है…ये सभी कृत्य अस्वीकार्य हैं। राष्ट्र सेविका समिति इसकी निंदा करती है।’’

कुमारी ने दावा किया कि भारत में भी बांग्लादेश के हालात की पृष्ठभूमि में युवाओं के मन में भ्रम और अस्थिरता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू समाज को एकजुट और सतर्क रहते हुए ऐसी भारत विरोधी ताकतों से मुकाबला करना आवश्यक है। इसलिए मैं समस्त हिंदू समाज और राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेवकों से अपील करती हूं कि वे एकजुट रहते हुए इस समस्या से निपटने का प्रयास करें।’’

बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के सत्ता के खिलाफ आंदोलन का रूप लेने के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। मध्य जुलाई से शुरू हुए प्रदर्शनों और हाल के दिनों में हिंसा में 560 लोगों की मौत हुई है। कई हिंदू मंदिरों, मकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़, महिलाओं पर हमले तथा हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या की खबरें आई हैं।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments