scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशशिकायतों में स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई हो: डीजीपी

शिकायतों में स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई हो: डीजीपी

Text Size:

जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम एल लाठर ने अधिकारियों से आम जनता की शिकायतों पर स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है ताकि लोगों को मुख्यालय तक आने की जरूरत नहीं पड़े ।

लाठर ने सोमवार को यहां पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षकों एवं पुलिस आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। लाठर ने संभागीय महानिरीक्षकों को मार्गदर्शक की भूमिका निभाने को कहा और यह भी कहा कि वे अधिकारियों को समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने के लिए प्रेरित कर आमजन को राहत दें।

आधिकारिक बयान के अनुसार महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों को सद्गुण व संस्कारवान युक्त बनकर नेक नियति के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करने पर बल देते हुए कहा कि स्थानीय थाना, सर्किल, पुलिस अधीक्षक व महानिरीक्षक स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की जाए जिससे आमजन को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यालय तक आने की आवशयकता नहीं पड़े।

बैठक में सभी महानिरीक्षक, अतिरिक्त महानिदेशकों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश ने अपराधों की स्थिति के संबंध प्रस्तुति दी।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments