जयपुर, चार फरवरी (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे रहने के कारण ठंड का असर बना हुआ है जहां बीती बृहस्पतिवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री, भीलवाड़ा और करौली में 5.1 डिग्री, जबकि चुरू, जालौर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.3 डिग्री, 5.6 डिग्री और 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बाकी इलाकों में पारा 6.0 डिग्री के ऊपर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.