scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशशिक्षाविद् और पूर्व कुलपति वसंती देवी का निधन

शिक्षाविद् और पूर्व कुलपति वसंती देवी का निधन

Text Size:

चेन्नई, दो अगस्त (भाषा) शिक्षाविद् और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में स्थित मनोनमनियम सुंदरनार विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति वी वसंती देवी का एक अगस्त को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।

वह 87 वर्ष की थीं। उन्होंने मदुरै के विलाचेरी में स्थित अपने आवास पर दोपहर बाद बेचैनी की शिकायत की और अस्पताल ले जाते समय उनका निधन हो गया। उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा हैं।

देवी मनोनमनियम सुंदरनार विश्वविद्यालय की दूसरी कुलपति और तमिलनाडु में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

वह मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थीं। उन्होंने 2016 में आरके नगर से पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘दिग्गज शिक्षाविद् प्रोफेसर वसंती देवी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

द्रमुक नेता और पार्टी सांसद कनिमोझी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वसंती देवी ने तमिलनाडु के योजना आयोग के सदस्य समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका कार्य उल्लेखनीय है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments