श्रीनगर, चार सितंबर (भाषा) घाटी में पिछले दो दिन से भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी बंद रहे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए और एहतियाती उपाय के रूप में कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने बृहस्पतिवार यानी चार सितंबर 2025 को पूरे कश्मीर में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और कोचिंग केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।’’
लगातार बारिश के कारण घाटी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है, जिसके कारण बुधवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।
झेलम और उसकी सहायक नदियों में बृहस्पतिवार सुबह से जलस्तर घटने लगा है, लेकिन अनंतनाग, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों के कुछ इलाकों में जलभराव है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.