scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशराष्ट्र की आत्मा होती है शिक्षा: मंत्री दिलावर

राष्ट्र की आत्मा होती है शिक्षा: मंत्री दिलावर

Text Size:

जयपुर, 22 अगस्त (भाषा) शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की आत्मा होती है। उन्होंने कहा कि संस्कार, नैतिकता व मूल्य युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान करने से ही देश के जिम्मेदार नागरिक तैयार होंगे।

वह शिक्षा विभाग की ओर से कुंभलगढ़ में आयोजित चिंतन बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को शाला स्वास्थ्य परीक्षण के तहत स्वास्थ्य जांच करवाकर आवश्यकता अनुसार उपचार उपलब्ध करवाया गया।

आधिकारिक बयान के अनुसार निदेशक (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) सीताराम जाट ने कहा शिक्षा विभाग की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सशक्त प्रयास अनवरत किए जा रहे हैं और इसके लिए नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं जिसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।

मिड डे मील आय़ुक्त विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि मिड डे मील योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments