scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में मीडिया की आज़ादी को लेकर एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

जम्मू-कश्मीर में मीडिया की आज़ादी को लेकर एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

एडिटर्स गिल्ड ने कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है ताकि मीडिया संवाद को कायम किया जा सके.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले पांच दिनों से कश्मीर घाटी में लगातार ठप पड़े संचार माध्यमों पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता व्यक्त की है. शनिवार को एडिटर्स गिल्ड ने घाटी में मीडिया की स्वतंत्रता और कश्मीर के घटनाक्रम पर स्थानीय पत्रकारों के द्वारा निष्पक्षता और सत्यता के साथ रिपोर्टिंग करने में आ रही परेशानियों और अवरोधों को लेकर बयान जारी किया है.

गिल्ड ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है ताकि मीडिया संवाद को कायम किया जा सके. अपने बयान में एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि स्थानीय मीडिया जमीनी हालात के आंख और कान होते हैं वहीं दूसरे राज्यों से आए पत्रकार घाटी से निकलने के बाद ही अपनी रिपोर्ट फाइल कर पा रहे हैं. पत्रकारों और संचार माध्यमों पर लगाई गई यह पाबंदी एक क्रूर कदम है.

साथ ही गिल्ड ने यह भी कहा कि सरकार अच्छे से जानती है कि इंटरनेट के बिना सूचना जुटाना और समाचार प्रकाशित करना असंभव है. यह भारत की जनता और जम्मू कश्मीर के लोगों का अधिकार है कि लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ मीडिया अपना काम स्वतंत्रता के साथ कर पाए.

बयान में एडिटर्स गिल्ड ने जम्मू -कश्मीर के हालातों को देखते हुए समाचार तक लोगों की पहुंच को आवश्यक बताया गया है.

एडिटर्स गिल्ड ने इस बात पर भी ध्यान आकर्षित किया है कि प्रतिबंधों से मुक्त स्वतंत्र मीडिया की भूमिका खबरों के प्रसार और सरकार के साथ सुरक्षा के संस्थानों पर नजर रखने के लिए लोकतांत्रिक कर्तव्यों के लिए महत्वपूर्ण है.

सभी पत्रकारों और भारतीयों को समान रूप से स्वतंत्रता का अधिकार है. गिल्ड ने कश्मीर घाटी में प्रवेश से लेकर लोगों तक पहुंचने, कर्फ्यू पास और लोगों से बातचीत और संबंध स्थापित करने को लेकर बाहरी और स्थानीय पत्रकारों के लिए अलग-अलग मापदंड को अविवेक से भरा फैसला बताते हुए चिंता जाहिर की है. बयान में कहा गया है कि मीडिया को लेकर पारदर्शिता भारत की मजबूती रही है, इससे डरने की जरूरत नहीं है.
गिल्ड ने सरकार से मीडिया संचार के माध्यमों को तुरंत और सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर तत्काल कदम उठाने का भी आग्रह किया है.

साथ ही एडिटर्स गिल्ड ने चुनौतियों के बीच मैदान में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को शाबाशी देते हुए कहा है कि यही वक्त है जब एकजुटता बनाए रखनी है.

गिल्ड सभी से, खासकर सरकार से, अनुरोध किया है ‌कि उनकी सुरक्षा और आवागमन की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए.

share & View comments