scorecardresearch
Saturday, 14 December, 2024
होमदेशED ने 8 IPS अफसरों को अगले हफ्ते दिल्ली किया तलब, कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप

ED ने 8 IPS अफसरों को अगले हफ्ते दिल्ली किया तलब, कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप

जिन आईपीएस अधिकारियों को समन किया गया है उनमें ज्ञानवंत सिंह, कोटेस्वरा राव, एस सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय पुलिस सेवा के 8 पुलिस अधिकारियों को पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले मामले में तलब किया है, और इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी जांच में शामिल होने को कहा है, अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

जिन आईपीएस अधिकारियों को समन किया गया है उनमें ज्ञानवंत सिंह, कोटेस्वरा राव, एस सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु हैं.

ये आईपीएस अधिकारी पश्चिम बंगाल से हैं, और उम्मीद है कि उनसे 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच किसी भी दिन सवाल जवाब किया जा सकता है.

सूत्रों ने कहा कि समन किए गए कुछ आईपीएस अधिकारियों को उस इलाके में तैनात किया गया था जहां अवैध कोयला खनन और तस्करी हो रही थी.

सूत्रों के अनुसार ईडी की जांच से संकेत मिलता है कि आईपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी रैकेट की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि सरकारी वाहनों में नकदी को ले जाने में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.

टीएमसी के युवा नेता और मामले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी सहयोगी हैं, जिनसे इस साल मार्च में ईडी ने पूछताछ भी की थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी मामले में जांच शुरू की और ईडी ने समानांतर जांच शुरू की है.

सीबीआई ने नवंबर 2020 में मामला दर्ज किया था. यह आरोप है कि कई हजार करोड़ रुपये के अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में संचालित एक रैकेट द्वारा कई वर्षों में काला बाजार में बेचा गया है, जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाई जाती हैं.

पिछले साल 21 फरवरी को, सीबीआई की एक टीम ने अभिषेक के आवास का दौरा किया और कोयला घोटाले में  कथित संबंध को लेकर उनकी पत्नी रुजिरा और उनकी भाभी मेनका गंभीर को तलब किया.

ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत सीबीआई ने नवंबर 2020 की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसमें आसनसोल और उसके आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था.

स्थानीय कोयला संचालक अनूप मांझी उर्फ ​​लाला को इस मामले में मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है.

ईडी ने दावा किया था कि सांसद इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन के लाभार्थी थे. इस मामले में वह अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.


यह भी पढ़ें: क्या जामिया के युवक को ‘IS के लिए पैसे जुटाने के लिए सीरियाई लड़की ने उकसाया था? NIA के सामने आया ‘रोमांटिक एंगल’


 

share & View comments