scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान के एक होटल समूह पर छापेमारी में ईडी ने 1.27 करोड़ रुपये जब्त किए

राजस्थान के एक होटल समूह पर छापेमारी में ईडी ने 1.27 करोड़ रुपये जब्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने राजस्थान के एक होटल समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित रूप से उल्लंघन के लिए छापेमारी की।

ईडी ने तीन दिन तक चली छापेमारी में 1.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह छापेमारी 29 अगस्त को शुरू हुई थी, जिसमें ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों एवं प्रवर्तकों शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और से जुड़े मामले के सिलसिले में जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली के कई स्थानों पर छापे मारे गए।

फेमा के प्रावधानों के तहत शुरू की गई छापेमारी बृहस्पतिवार को समाप्त हुई।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments