scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशईडी ने पीएसीएल की 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की नयी संपत्तियों को जब्त किया

ईडी ने पीएसीएल की 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की नयी संपत्तियों को जब्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चंडीगढ़ स्थित पीएसीएल के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की नयी संपत्तियों को जब्त किया है। पीएसीएल पर 48,000 करोड़ रुपये की पोंजी स्कीम को संचालित करने का आरोप है।

एजेंसी ने बताया कि नवीनतम कार्रवाई के बाद इस मामले में अब तक जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 5,602 करोड़ रुपये हो गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान में कहा कि उसने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पंजाब के जालंधर में 3,436.56 करोड़ रुपये मूल्य की 169 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।

ईडी की जांच सीबीआई द्वारा ‘पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (पीएसीएल), इसके दिवंगत प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक मामले से जुड़ी है। भंगू का निधन पिछले साल अगस्त में हुआ था।

पीएसीएल पर ‘धोखाधड़ी’ वाली सामूहिक निवेश योजनाओं को संचालित करने का आरोप है, जिसके माध्यम से कंपनी और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर देश भर के निवेशकों से लगभग 48,000 करोड़ रुपये जुटाए और उनका गबन किया।

ईडी ने अपनी जांच के तहत अब तक तीन आरोपपत्र दाखिल किए हैं।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments