scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशईडी ने बिटकॉइन निवेश धोखाधड़ी मामले में दुबई में वाणिज्यिक संपत्तियां जब्त कीं

ईडी ने बिटकॉइन निवेश धोखाधड़ी मामले में दुबई में वाणिज्यिक संपत्तियां जब्त कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने “अवैध” बिटकॉइन निवेश धोखाधड़ी मामले में धनशोधन की जांच के तहत दुबई के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में वाणिज्यिक संपत्तियों समेत 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी के अनुसार ये संपत्ति दिवंगत अमित भारद्वाज की है, जिसके खिलाफ ईडी और महाराष्ट्र व दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

संघीय जांच एजेंसी ने पहले इस मामले में 172 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और 2019 और 2024 में दो आरोपपत्र दायर किए थे।

ईडी ने एक बयान में कहा कि 17 फरवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दुबई, यूएई के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में स्थित वाणिज्यिक संपत्तियों समेत 10.63 करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए एक अनंतिम कुर्की आदेश जारी किया गया था।

पुलिस ने बताया कि अमित भारद्वाज की मौत हो चुकी है। अमित के अलावा ‘वैरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड’, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई मल्टी-लेवल मार्केटिंग एजेंटों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार इन पर आरोप है कि इन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा करके लोगों से भारी मात्रा में बिटकॉइन एकत्र किए।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments