नई दिल्लीः ईडी ने हरियाणा के पंचकुला में एक पूर्व जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) की 2.42 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ये संपत्तियां पंचकुला के पूर्व डीआरओ नरेश कुमार श्योकंद और एक बिचौलिए शमशाद की हैं.
धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2022 के तहत पंचकुला, हरियाणा और नोएडा में फ्लैट्स को जब्त किया गया है.
ईडी ने राज्य विजिलेंस ब्यूरो, और सीबीआई द्वारा तमाम धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की थी. ईडी द्वारा की गई जांच में पता चला कि श्योकंद गलत तरीके से नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन फंड को अयोग्य जमीन के मालिकों को नीलामी के फंड्स ट्रांसफर किए जिससे 37.89 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
ईडी ने अपनी जांच में आगे बताया कि इन फंड्स को अलग अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया और बाद में कैश निकालकर अलग अलग प्रॉपर्टीज़ को खरीदने में प्रयोग किया गया.
यह भी पढ़ेंः प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में बिहार सरकार के पूर्व अधिकारी की संपत्ति कुर्क की