scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशईडी ने ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के नागपुर कार्यालय में तलाशी ली

ईडी ने ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के नागपुर कार्यालय में तलाशी ली

Text Size:

नागपुर, 14 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल में दर्ज एक मामले के संबंध में ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ (सीएनआई) के नागपुर कार्यालय सहित देशभर में 11 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है। ईडी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि सीएनआई के जबलपुर क्षेत्र के बिशप पी.सी. सिंह के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा कि शहर के सदर इलाके में स्थित सीएनआई के कार्यालय की तलाशी ली जा रही है।

सितंबर 2022 में सिंह को उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था।

मध्य प्रदेश पुलिस ने उस समय जबलपुर में बिशप के आवास से भारतीय और विदेशी मुद्रा में लगभग 1.6 करोड़ रुपये बरामद किए थे। सिंह उस समय जर्मनी में थे।

बिशप सिंह के खिलाफ जुलाई 2022 में दर्ज मामले में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक शैक्षणिक संस्थान के संचालन में वित्तीय गड़बड़ी की। सिंह इस संस्थान के अध्यक्ष थे।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments