scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशईडी ने हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में छापेमारी की

ईडी ने हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में छापेमारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति (एसी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को छात्रवृत्ति देने में हुए कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के परिसरों, निजी विश्वविद्यालयों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के 24 ठिकानों पर की गई।

ईडी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि छापेमारी के दौरान 75 लाख रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई जबकि बैंक खातों में जमा 2.55 करोड़ रुपये की राशि के लेनदेन पर रोक लगा दी गई।

इसमें कहा गया कि ‘‘छात्रवृत्ति देने में बड़े पैमाने पर की गई अनियमितता के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों के परिसर, और मामले में संलिप्त निजी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के मालिकों के ठिकानों की तलाशी ली गई।’’

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में कथित अनियमितता को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)ने प्राथमिकी दर्ज की है जिसके आधार पर ईडी धनशोधन का मामला दर्ज किया है।

ईडी ने कहा कि वह छापेमारी के दौरान ‘अपराध में संलिप्तता’ से संबंधित मिले दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों का विश्लेषण कर रही है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments