चेन्नई, 16 मई (भाषा) द्रमुक ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के स्वामित्व वाले टीएएसएमएसी अधिकारियों और अन्य से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी केवल सत्तारूढ़ पार्टी की ‘छवि खराब करने’ के लिए की गई थी।
द्रमुक प्रवक्ता जे. कॉन्सटेंटाइन रविन्द्रन ने कहा कि टीएएसएमएसी से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में की गई तलाशी से कुछ भी सामने आने की संभावना नहीं है।
उन्होंने पूछा कि क्या अतीत में की गई इसी तरह की तलाशी से कुछ भी सामने आया।
रवींद्रन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘इन छापों का उद्देश्य द्रमुक सरकार की छवि खराब करना है…सिर्फ बदनामी करना है। छापों से कुछ नहीं निकलेगा।’
हालांकि, विपक्षी एआईएडीएमके ने दावा किया कि छापेमारी द्रमुक के प्रथम परिवार से जुड़े लोगों के परिसरों पर की गई।
अन्नाद्रमुक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय ने द्रमुक के प्रथम परिवार के एक मित्र और राज्य के एक मंत्री के रिश्तेदार के घर पर सिलसिलेवार छापेमारी की। टीएएसएमएसी घोटाला…कड़ियों को जोड़ो।’
मदुरै में तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नयनार नागेंथिरन ने संवाददाताओं से कहा कि ईडी बिना किसी कारण के छापेमारी शुरू नहीं करेगी।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.