scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशमनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का झारखंड के CM को समन, हेमंत सोरेन बोले- केंद्र सरकार निशाना बना रही

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का झारखंड के CM को समन, हेमंत सोरेन बोले- केंद्र सरकार निशाना बना रही

ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम सोरेन को 24 अगस्त को अपनी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है, एजेंसी के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम सोरेन को 24 अगस्त को अपनी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है.

इससे पहले 14 अगस्त को सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में ईडी ने तलब किया था. हालांकि, सोरेन राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी में व्यस्त होने का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी की जांच में शामिल नहीं हुए थे.

सोरेन ने अपने पत्र में लिखा, “आपके द्वारा 14 अगस्त की तारीख का चयन अधोहस्ताक्षरी (हेमंत सोरेन) के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है. आप और आपके राजनीतिक आका इस बात से पूरी तरह परिचित हैं कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते, अधोहस्ताक्षरी 15 अगस्त 2023 को भारत गणराज्य के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हैं.”

“स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां एक सप्ताह पहले से शुरू हो जाती हैं और 14 अगस्त इसके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जब कई बैठकें पूर्व निर्धारित होती हैं. 14 अगस्त 2023 को आपके सामने उपस्थित होने के लिए अधोहस्ताक्षरी को बुलाने वाला फैसला जानबूझकर दिया गया है.” मुख्यमंत्री ने कहा, ” इस फैसला से न केवल अधोहस्ताक्षरकर्ता बल्कि झारखंड राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार और झारखंड राज्य के लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश रची गई है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उन्हें निशाना बना रही हैं क्योंकि वह केंद्र सरकार के साथ तालमेल नहीं कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया है कि उन्होंने 2020 में अपने पिता शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल द्वारा निर्देशित जांच में अपनी चल और अचल संपत्ति का विवरण सीबीआई को प्रदान किया है. ईडी सीबीआई से विवरण प्राप्त कर सकता है.


यह भी पढ़ें: ‘क्षेत्राधिकार का खुला उल्लंघन’ — मायावती ने EAC-PM अध्यक्ष देबरॉय के ‘नए संविधान’ की आलोचना की


 

share & View comments