नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को टीएमसी सांसद को फिर से समन भेजा है. उन्हें 29 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होना होगा. पश्चिम बंगाल के कथित कोयला घोटाले के मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले सोमवार को वो अधिकारियों के सामने पेश हुए थे. उन दिन उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली थी.
अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने पिछले साल अपने विरुद्ध जारी किए गए समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिसे 11 मार्च को खारिज कर दिया गया. 11 मार्च को जस्टिस रजनीश भटनागर ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने ईडी के सामने हाजिर होने से छूट देने से मना कर दिया.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ईडी की तरफ से शामिल होते हुए कहा कि ईडी का कार्यक्षेत्र किसी खास एरिया या पुलिस स्टेशन तक सीमित नहीं है.
कोर्ट के आदेश के बाद अभिषेक और उनकी पत्नी इस साल 21 और 22 मार्च को जांच के लिए ईडी के सामने हाजिर हुए थे. वहीं पिछले साल 6 सिंतबर को अभिषेक बनर्जी से कोयला घोटाला मामले में दिल्ली में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
इस मामले में सबसे पहले सीबीआई द्वारा केस रजिस्टर किया गया था और ईडी ने भी जांच शुरू की थी. ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में काम करने वाले रैकेट के जरिए हजारों करोड़ का अवैध तरीके से निकाला गया कोयला ब्लैक मार्केट में बेच दिया गया.
यह भी पढ़ेंः प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी से की आठ घंटे तक पूछताछ