scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशनेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी को नए सिरे से जारी किया समन

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी को नए सिरे से जारी किया समन

इससे पहले ईडी ने अप्रैल में सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की थी.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को नया समन जारी किया. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को जांच में शामिल होने को कहा था.

इससे पहले ईडी ने अप्रैल में सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की थी.

इसके बाद एजेंसी ने पीएमएलए के अंतर्गत दोनों नेताओं के बयान दर्ज किए थे. नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजीएल) द्वारा पब्लिश किया जाता है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) के पास है. खड़गे वाईआईएल के सीईओ हैं जबकि बंसल एजीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

ईडी इस वक्त एजीएल और वाईआईएल के शेयर होल्डिंग पैटर्न्स, फाइनेंशियल पैटर्न्स और पार्टी फंक्शनरीज की भूमिका की जांच कर रही है.

वाईआईएल के प्रमोटर्स में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं.

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बेईमानी की है और फंड्स का दुरुपयोग किया है.

उन्होंने इससे पहले दिल्ली कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई थी. आयकर विभाग द्वारा वाईआईएल की जारी जांच को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका के मद्देनजर कोर्ट ने संज्ञान लिया था जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज कर लिया था.


यह भी पढ़ेंः ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने का समन जारी किया – ThePrint Hindi


 

share & View comments