scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

आप ने इस मामले को लेकर कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं जबकि भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर करप्शन का आरोप लगाया है. 

Text Size:

नई दिल्ली: आबकारी नीति 2021-22 को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के मामला दर्ज के करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आप ने इस मामले को लेकर कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं जबकि भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर करप्शन का आरोप लगाया है.

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि ईडी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. आबकारी नीति को बाद में वापस ले लिया गया था.

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन को लेकर सिसोदिया के आधिकारिक आवास पर जांच-पड़ताल की थी और इस नीकि भ्रष्टाचार के आरोप में कई अन्य जगहों पर छापेमारी की थी. एफआईआर में सिसोदिया और 14 अन्य लोगों का जिक्र है.

वहीं कांग्रेस ने भी मामले की जांच का समर्थन किया है.


यह भी पढ़ें: 3,500 किमी, 12 राज्य, 125 दिन- 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’


 

share & View comments