हैदराबाद, 17 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले देशव्यापी जाति जनगणना को रोकने की ‘साजिश’ का हिस्सा हैं।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर यहां ईडी कार्यालय के बाहर राज्य कांग्रेस द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विक्रमार्क ने दावा किया कि भाजपा हाल में अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्ण अधिवेशन के दौरान तेलंगाना की तरह पूरे देश जाति सर्वेक्षण कराए जाने के आह्वान से चिंतित है।
उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जाति सर्वेक्षण के बाद देश के संसाधनों को आम लोगों में बांटने के खिलाफ है।
उन्होंने आरोप लगाया, “देश में जाति जनगणना को रोकने की साजिश रची जा रही है। ईडी के मामले उस साजिश का हिस्सा हैं।”
तेलंगाना में पार्टी मामलों की एआईसीसी प्रभारी मीनाक्षी नटराजन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़, राज्य के कई मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.