scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशचीन में मानव बाल तस्करी से जुड़े धन शोधन रैकेट का ईडी ने भंडाफोड़ किया

चीन में मानव बाल तस्करी से जुड़े धन शोधन रैकेट का ईडी ने भंडाफोड़ किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दावा किया कि उसने कई छापेमारी और 139 बैंक खाते फ्रीज करने के बाद मानव बालों की भारत से चीन में तस्करी से जुड़े हवाला और धन शोधन रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह तस्करी म्यांमार के जरिये होती थी।

संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि चीनी मोबाइल एप्लीकेशन के ” धन प्रवाह ” की पूर्व में जांच के दौरान उसे कथित अवैध सीमा पार व्यापार में चूक का भी सामना करना पड़ा। हालांकि छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।

ईडी के मुताबिक पहले उसने हैदराबाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की और बाद में दो दिनों (9-10 फरवरी) तक हैदराबाद और आइजोल से लेकर मिजोरम के सीमावर्ती शहर चंपाई तक कई जगहों पर छापेमारी की।

भारत से म्यांमार में कच्चे मानव बालों की तस्करी मिजोरम के रास्ते अवैध रास्ते से की जा रही थी, जिससे भारी कमाई हो रही थी। हैदराबाद पुलिस की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नायला फैमिली एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी, जिसके निदेशक मोहम्मद इब्राहिम पटेल हैं, ने कई स्थानीय स्वामित्व वाली कंपनियों के बेनामी आयात निर्यात कोड का उपयोग करके मानव बाल निर्यात किए। मानव बाल की बड़े पैमाने पर घरेलू बिक्री आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से गुवाहाटी और कोलकाता तक हो रही थी।

ईडी ने कहा कि सभी घरेलू रूप से बेचे गए बाल आखिर में म्यांमार के माध्यम से चीन भेजे जा रहे थे और बिक्री की आय आश्चर्यजनक रूप से मिजोरम में शेल बैंक खातों में जमा हो रही थी। एजेंसी ने कहा कि उसने मिजोरम स्थित कुछ मुखौटा संस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया है जो ‘सैकड़ों करोड़ नकद जमा’ कर रहे थे और फिर जमा राशि को पूरे भारत में फैले बाल व्यापारियों को भेज रहे थे।

ईडी ने जिन मुखौटा कंपनियों का नाम लिया है उनमें चंपाई की सेंट मैरीज जेम इंडस्ट्रीज और सूर्य चंद्रमा मानव बाल तथा थारी एंटरप्राइजेज आइजोल शामिल हैं। ईडी के मुताबिक चंपाई जिले का निवासी लुकास थंगमंगलियाना इस हवाला कारोबार का मुख्य सूत्रधार है। जांच एजेंसी ने नकदी जमा करने के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे कई संदिग्ध बैंक खातों की भी पहचान की है। एजेंसी ने धन शोधन निरोधक कानून के तहत ऐसे 139 खातों को फ्रीज करने के आदेश दिए हैं।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments