नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थायी अनुलग्नक आदेश जारी किया है और कुर्क की गई संपत्तियां जम्मू और श्रीनगर में स्थित हैं.
उन्होंने बताया कि दो अचल संपत्तियां आवासीय हैं, एक व्यावसायिक संपत्ति है, जबकि तीन अन्य भूखंड भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुर्क किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों का शुद्ध मूल्य (बुक वैल्यू) 11.86 करोड़ रुपये है जबकि बाजार मूल्य लगभग 60-70 करोड़ रुपये है.
ईडी अब्दुल्ला (83) से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है.
My father has seen the media reports regarding attachment of his properties in the ongoing investigation in to the JKCA matter. Not surprisingly the media was tipped off regarding the seizure before he had received any official notice or documentation.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 19, 2020
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नशे की लत वालों को सरकारी नौकरी मिलने में आ सकती है परेशानी, स्वास्थ्य विभाग ने लिया निर्णय