scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशED ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने को कहा

ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने को कहा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को 21 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे उनके मुख्यालय में जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने के लिए ताजा समन भेजा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को 21 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे उनके मुख्यालय में जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

ईडी द्वारा गांधी को 23 जून के लिए दूसरा समन जारी किया गया था, लेकिन 75 वर्षीय कांग्रेस नेता उस तारीख पर पेश नहीं हो सकीं, क्योंकि कोविड​​-19 और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी.

अधिकारियों ने कहा कि गांधी ने समन को चार सप्ताह के लिए स्थगित करने का आग्रह किया था, इसलिए उन्हें 21 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष को पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून के लिए समन जारी किया गया था.

ईडी ने सोनिया के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

पीएमएलए के तहत कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए मामला लगभग 9 महीने पहले दर्ज किया गया था, जब एक निचली अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की जांच का 2013 में संज्ञान लिया था.

स्वामी ने यह आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति, जिसने नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित किया था, धोखाधड़ी से हासिल की गई और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) को हस्तांतरित कर दी गई, जिसमें सोनिया गांधी और उनके बेटे प्रत्येक के पास 38 प्रतिशत शेयर थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments