scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशईडी ने धनशोधन मामले में यूनिवर्सल बिल्डवेल के तीन प्रवर्तकों को गिरफ्तार किया

ईडी ने धनशोधन मामले में यूनिवर्सल बिल्डवेल के तीन प्रवर्तकों को गिरफ्तार किया

Text Size:

गुरुग्राम, 24 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने मेसर्स यूनिवर्सल बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के तीन प्रवर्तकों और पूर्व निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के धनशोधन मामले से जुड़ी हुई हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा कि रमन पुरी, वरुण पुरी और विक्रम पुरी सात साल से अधिक समय से अदालत के समन से बच रहे थे, उन्हें कई संगीन अपराधों में भगोड़ा घोषित किया गया था और हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

यूनिवर्सल बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास में शामिल है। इस कंपनी की परियोजनाओं में यूनिवर्सल ट्रेड टॉवर, यूनिवर्सल बिजनेस पार्क और यूनिवर्सल ऑरा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

कंपनी को 2018 में कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत रखा गया था। आरोपियों को पेशी वारंट के आधार पर गुरुग्राम की एक विशेष अदालत में पेश किया गया और उन्हें 29 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।

यह मामला रमन पुरी, वरुण पुरी और विक्रम पुरी द्वारा 2010 तक परियोजना पूरी करने के झूठे आश्वासन और वाणिज्यिक परियोजनाओं से रिटर्न का वादा करके घर खरीदारों से धोखाधड़ी से धन जुटाने से संबंधित है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments