scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशईडी ने तिहाड़ जेल में 2 घंटे पूछताछ के बाद पी चिदंबरम को किया गिरफ्तार

ईडी ने तिहाड़ जेल में 2 घंटे पूछताछ के बाद पी चिदंबरम को किया गिरफ्तार

ईडी की तीन सदस्यीय टीम में शामिल महेश गुप्ता, संदीप थपलियाल और दैनिक जैन पी. चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में लगभग 2 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

ईडी के अधिकारी प्रोडक्शन वारंट जारी करने के लिए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नवीन कुमार मटका के साथ विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत के बाहर हैं. चिदंबरम की गिरफ्तारी एक दिन बाद हुई जब एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गिरफ्तारी के लिए चिदंबरम से 30 मिनट के लिए ही जिरह करने की इजाजत दी थी.

ईडी की तीन सदस्यीय टीम में शामिल महेश गुप्ता, संदीप थपलियाल और दैनिक जैन पी. चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे, सीबीआई इस मामले में गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं पी चिदंबरम से होने वाली पूछताछ की प्रक्रिया से पहले चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति चिदंबरम भी जेल पहुंचे थे.

कार्ति ने तिहाड़ में पिता से मुलकात के बाद कहा कि वह पिता से मिलने आए थे. वह अच्छी स्पिरिट में हैं. जो भी कार्यवाही का खेल खेला जा रहा है राजनीति के लिए है. यह बकवास जांच है.

बता दें कि चिदंबरम सीबीआई और ईडी द्वारा कथित घोटाले की जांच से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी रिमांड 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही है.

यह मामला चिदंबरम द्वारा वित्त मंत्री रहते हुए 2007 में 305 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया को दिए गए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) क्लीयरेंस में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से जुड़ा है. ईडी धन शोधन के कथित अपराध की जांच कर रही है.

share & View comments