नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में लगभग 2 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi: Enforcement Directorate (ED) officials leave from Tihar Jail after interrogating Congress leader P Chidambaram. Yesterday, a special court had allowed 3 ED officials to interrogate P Chidambaram in INX media money laundering case. Currently, he is in judicial custody. pic.twitter.com/cKRI8QgOdc
— ANI (@ANI) October 16, 2019
ईडी के अधिकारी प्रोडक्शन वारंट जारी करने के लिए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नवीन कुमार मटका के साथ विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत के बाहर हैं. चिदंबरम की गिरफ्तारी एक दिन बाद हुई जब एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गिरफ्तारी के लिए चिदंबरम से 30 मिनट के लिए ही जिरह करने की इजाजत दी थी.
ईडी की तीन सदस्यीय टीम में शामिल महेश गुप्ता, संदीप थपलियाल और दैनिक जैन पी. चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे, सीबीआई इस मामले में गिरफ्तार कर जांच कर रही है.
Karti Chidambaram after meeting his father P Chidambaram at Delhi's Tihar Jail: I came to meet my father. He is in good spirits. Whatever these procedural games are being played are for political theatrics. This is a bogus investigation. pic.twitter.com/2iq5sFklKB
— ANI (@ANI) October 16, 2019
वहीं पी चिदंबरम से होने वाली पूछताछ की प्रक्रिया से पहले चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति चिदंबरम भी जेल पहुंचे थे.
कार्ति ने तिहाड़ में पिता से मुलकात के बाद कहा कि वह पिता से मिलने आए थे. वह अच्छी स्पिरिट में हैं. जो भी कार्यवाही का खेल खेला जा रहा है राजनीति के लिए है. यह बकवास जांच है.
बता दें कि चिदंबरम सीबीआई और ईडी द्वारा कथित घोटाले की जांच से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी रिमांड 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही है.
यह मामला चिदंबरम द्वारा वित्त मंत्री रहते हुए 2007 में 305 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया को दिए गए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) क्लीयरेंस में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से जुड़ा है. ईडी धन शोधन के कथित अपराध की जांच कर रही है.