scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशईडी ने हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

ईडी ने हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अवैध खनन के कथित मुख्य साजिशकर्ता को धनशोधन रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निदेशालय ने बताया कि लखविंदर सिंह को 26 सितंबर को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में बताया कि सिंह को मंगलवार को धर्मशाला की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे ईडी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

निदेशालय ने कहा, ‘‘लखविंदर सिंह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कई खनन पट्टों / स्थलों और स्टोन क्रशर (पत्थर तोड़ने वाली मशीनों) का मालिक और उन्हें नियंत्रित करने वाला प्रमुख व्यक्ति हैं। वह अवैध खनन के कारण हुई आय का प्रमुख लाभार्थी और इसका मुख्य साजिशकर्ता हैं।’’

उसने आरोप लगाया, ‘‘सिंह ने प्रासंगिक जानकारी छिपाई और जांच को भटकाया।’’

एजेंसी ने बताया कि उसने ऊना जिले की स्वान नदी में अवैध खनन के मामले में ऊना, मोहाली (पंजाब) और पंचकूला (हरियाणा) में लखविंदर सिंह, मानव खन्ना, नीरज प्रभाकर, विशाल उर्फ ​​विक्की और अन्य के स्वामित्व वाले स्टोन क्रशर के खिलाफ हाल में छापे मारे थे।

एजेंसी ने बताया था कि ऊना जिले में आरोपियों और उनसे संबंधित कुछ ‘स्टोन क्रशर’ और अन्य इकाइयों ने 35 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया है।

ऊना पुलिस द्वारा पिछले साल दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का मामला बना है।

एजेंसी ने कहा कि विभिन्न दस्तावेजों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि करीब 35 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध खनन किया गया है।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments