scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशदिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने केसीआर की बेटी कविता को किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए लाई गई दिल्ली

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने केसीआर की बेटी कविता को किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए लाई गई दिल्ली

ईडी का आरोप है कि BRS प्रमुख केसीआर की बेटी कविता ‘दक्षिण समूह’ का हिस्सा थीं, जिन्होंने AAP को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी, जिसका इस्तेमाल पार्टी ने गोवा में प्रचार अभियान के लिए किया था. इससे पहले वे एजेंसी के कई समन के बावजूद पेश नहीं हुई थीं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार शाम को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया.

एजेंसी के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि कविता को ईडी द्वारा आयकर विभाग की टीमों के साथ हैदराबाद स्थित उनके घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि बीआरएस नेता को आगे की पूछताछ के लिए मध्य रात्रि के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में एजेंसी के कार्यालय में लाया गया.

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव गिरफ्तारी के दौरान मौजूद रहे और कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने पिछले सितंबर में सुप्रीम कोर्ट को दिए गए अपने वादे का उल्लंघन किया था कि वह कविता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईडी अधिकारी भानु प्रिया मीना ने दावा किया कि एजेंसी के पास कविता को दिल्ली ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड नहीं है, जबकि ईडी अधिकारियों ने कविता के आवास में उनके प्रवेश पर आपत्ति जताई. दिप्रिंट को जानकारी मिली है.

गिरफ्तारी आदेश के अनुसार, जिसे दिप्रिंट ने देखा है, ईडी ने कहा कि उसके पास ये “विश्वास करने के कारण” हैं कि कविता ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध किया है और इसलिए तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता (46) को केंद्रीय जांच एजेंसी ने धारा 19(1) के तहत शुक्रवार को शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मामले के संबंध में ईडी द्वारा भेजे गए पहले कईं समन पर कविता पेश नहीं हुईं और उन्हें चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

ईडी जिस धनशोध मामले की जांच कर रही है, वो 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक मामले से जुड़ा है, जिसमें 2021-22 के लिए अब वापस ली गई दिल्ली आबकारी नीति की योजना और कार्यान्वयन में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है.

ईडी ने अपनी अभियोजन शिकायत में कहा कि कविता कथित “दक्षिण समूह” का हिस्सा थीं. एजेंसी को संदेह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के अभियान प्रबंधक विजय नायर को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी, जिसका इस्तेमाल पार्टी ने कथित तौर पर गोवा में प्रचार के लिए किया था.

इसके अलावा, ईडी ने दावा किया कि कविता और आप के शीर्ष नेतृत्व, जिसमें पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं, के बीच राष्ट्रीय राजधानी में तथाकथित “दक्षिण समूह” के शराब कारोबार के विस्तार पर सहमति थी और इसके तहत, विचाराधीन आबकारी नीति में थोक विक्रेताओं के लिए लाभ मार्जिन पहले के 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और खुदरा विक्रेताओं के लिए लगभग 185 प्रतिशत कर दिया गया था.

कविता को शनिवार को पीएमएलए की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां एजेंसी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी.

इस मामले की जांच में कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विजय नायर शामिल हैं.

(संपादन फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पटियाला का पूरा शाही परिवार बीजेपी की झोली में, अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर हुईं पार्टी में शामिल


 

share & View comments