scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टार्टअप को सरकारी परिवेश से जोड़ने के प्रयास कर रहा है केंद्र: चंद्रशेखर

स्टार्टअप को सरकारी परिवेश से जोड़ने के प्रयास कर रहा है केंद्र: चंद्रशेखर

Text Size:

अहमदाबाद, 22 मई (भाषा) केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि केंद्र भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को सरकारी परिवेश से जोड़ने का प्रयास कर रहा है ताकि सरकार की खरीद जरूरतों का मेल इन स्टार्टअप के नवोन्मेषी समाधानों से हो सके।

गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ‘युवा भारत के लिए नया भारत’ विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब की संस्थागत रूपरेखा जल्द बनाने पर काम कर रही है जिससे देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘संस्थागत रूपरेखा डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब की स्थापना जल्द की जाएगी। इससे स्टार्टअप पहलों को राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीकृत किया जा सकेगा। सरकार स्टार्टअप को अपनी पारिस्थितिकी से जोड़ने का भी प्रयास कर रही है ताकि सरकार की खरीद जरूरतों का मेल स्टार्टअप के नवोन्मेषी समाधानों से हो सके।’’

मंत्री ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के विस्तार के लिए डिजिटल कौशल सीखने के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘‘नवोन्मेष ही आगे की राह है। नवोन्मेष ही हमारे भविष्य को तय करने वाला है। हमारे स्टार्टअप एवं उद्यमी भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच लाख करोड़ डॉलर तक ले जाएंगे।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments