scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसेबी ने निवेशकों के पैसे वसूलने के लिए रामेल इंडस्ट्रीज की जमीन की नीलामी की

सेबी ने निवेशकों के पैसे वसूलने के लिए रामेल इंडस्ट्रीज की जमीन की नीलामी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रामेल इंडस्ट्रीज के एक भूखंड के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले बोलीकर्ता की घोषणा कर दी है। बाजार नियामक ने निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।

सेबी ने बृहस्पतिवार को एक सूचना में कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थित इस भूखंड के लिए बोली 24 फरवरी को बोली लगाई गई थी। उस दौरान फर्म मां तारा डेवलपर्स को 4.30 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे अधिक बोली लगाने वाला घोषित किया गया।

पूंजी बाजार नियामक ने 24 फरवरी को रामेल इंडस्ट्रीज की संपत्तियों की कुल आरक्षित मूल्य 19 करोड़ रुपये में नीलामी की थी ताकि कंपनी द्वारा अवैध योजनाओं के जरिए जनता से जुटाए गए धन की वसूली की जा सके।

सेबी ने 2014 में कंपनी और उसके निदेशकों / प्रवर्कतकों को अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के माध्यम से निवेशकों से जुटाए गए धन को वापस करने का आदेश दिया था। हालांकि, वे सेबी के निर्देश का पालन करने में विफल रहे। इसके बाद सेबी ने इस साल जनवरी में सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से संपत्तियों को बेचने के लिए एक नोटिस जारी किया।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments