मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 574.35 अंक उछलकर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच आईटी, वित्त और खपत से जुड़े शेयरों में हाल की गिरावट के बाद निवेशकों की लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।
कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी धारणा मजबूत हुई है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,037.50 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 177.90 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,136.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 लाभ में रहे।
सर्वाधिक लाभ में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर रहा। इसमें 3.52 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एशियन पेंट्स, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, भारती एयरटेल, एचयूएल और एचडीएफसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
मूल्य के हिसाब से सेंसेक्स की तेजी में आधे से अधिक का योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।
इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और आईटीसी तथा एलएंडटी शामिल हैं। इनमें 3.35 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
इससे पहले, दोनों मानक सूचकांक…बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी… में लगातार पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट दर्ज की गयी थी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एचडएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हाल की गिरावट के बाद निचले स्तर पर लिवाली हुई, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं, जबकि बाजार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) से मदद मिल रही है। इससे कुछ हद तक संतुलन बन रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जबतक वैश्विक अनिश्चितताएं दूर नहीं होती… इस प्रकार का उतार-चढ़ाव आगे भी बना रह सकता है।’’
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत लाभ के साथ 108.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 29 पैसे चढ़कर 76.21 (अस्थायी) पर बंद हुई।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,871.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.