scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशुल्क वापसी, जीएसटी मद में 1.75 लाख करोड़ रुपये निर्यातकों को वापस किये गये: सीबीआईसी

शुल्क वापसी, जीएसटी मद में 1.75 लाख करोड़ रुपये निर्यातकों को वापस किये गये: सीबीआईसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बीते वित्त वर्ष में निर्यातकों को शुल्क वापसी और जीएसटी मद में 1.75 लाख करोड़ रुपये लौटाये हैं।

सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा कि विभाग रत्न एवं आभूषण निर्यात को ई-कॉमर्स के जरिये सुगम बनाने को लेकर योजना पर भी काम कर रहा है।

सिविल सेवा दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग ने कोरोना महामारी के दौरान ‘रिफंड’ में तेजी लाने और निर्यातकों की कार्यशील पूंजी को मुक्त करने के लिए कई कदम उठाये हैं।

जौहरी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान हमने शुल्क वापसी के तहत 24,000 करोड़ रुपये और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) मद में 1.51 लाख करोड़ रुपये लौटाये। यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि विभाग राजस्व वृद्धि को लेकर गंभीर है।

डिजिटलीकरण योजना का जिक्र करते हुए जौहरी ने कहा, ‘‘…हम ई-कॉमर्स के जरिये रत्न एवं आभूषण निर्यात के लिये योजनाओं पर काम कर रहे हैं। यह घरेलू स्तर पर पहले से हो रहा है और हम इसे निर्यातकों के फायदे के लिये भी शुरू कर सकते हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments