लखनऊ, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों की समस्याओं को हल करने और स्थायी समाधान पाने में मदद करने के लिए एक ऐप विकसित करने पर विचार कर रहा है। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने ‘पीटीआई—भाषा’ को मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और, इस कड़ी में बोर्ड एक ऐप विकसित करने की योजना बना रहा है, जिसके माध्यम से व्यापारी अपेक्षाकृत कम समय में अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।’
गर्ग ने बताया कि उन्होंने केंद्र से भी यह आग्रह किया है कि देश के सभी राज्यों में व्यापारी कल्याण बोर्डों का गठन किया जाना चाहिए और उन्हें एक आयोग का दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि वे व्यापारियों को उनकी शिकायतों के निवारण में मदद कर सकें। वर्तमान में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और तमिलनाडु में व्यापारी कल्याण बोर्ड हैं।
भाषा अरुनव आनन्द मनीषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.