scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतवोल्वो कार्स इंडिया के वाहन तीन लाख रुपये तक महंगे हुए

वोल्वो कार्स इंडिया के वाहन तीन लाख रुपये तक महंगे हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) लक्जरी वाहन कंपनी वोल्वो कार्स इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी वाहनों के दाम तीन लाख रुपये तक बढ़ा दिए हैं।

स्वीडन की कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए वाहनों की कीमतों में एक से तीन लाख रुपये की वृद्धि की गई है।

कंपनी के अनुसार, इसी के साथ एक्ससी40 मॉडल की शोरूम कीमत तीन प्रतिशत बढ़कर 44.5 लाख रुपये, एक्ससी60 की कीमत चार प्रतिशत बढ़कर 65.9 लाख रुपये, एस90 दो प्रतिशत बढ़कर 65.9 लाख रुपये और एक्ससी 90 की कीमत तीन प्रतिशत बढ़कर 93.9 लाख रुपये हो गई है।

कंपनी ने हालांकि 12 अप्रैल, 2022 तक वोल्वो डीलरशिप पर बुक कारों को उसी कीमत पर बेचने का फैसला किया है, जिसपर ग्राहकों ने बुकिंग की है।

कंपनी ने इससे पहले इस साल की शुरुआत में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। लेकिन वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में निरंतर बाधाओं, माल ढुलाई लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा की स्थिति के कारण कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण उसने एक बार फिर अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर समेत कई कंपनियों ने हाल में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

भाषा जतिन

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments