scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवैद्यनाथन होंगे प्रॉक्टर एंड गैंबल के भारतीय परिचालन के अगले सीईओ

वैद्यनाथन होंगे प्रॉक्टर एंड गैंबल के भारतीय परिचालन के अगले सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने एल वी वैद्यनाथन को अपने भारतीय परिचालन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। वैद्यनाथन, एक जुलाई, 2022 से इस पद का कार्यभार संभालेंगे। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैद्यनाथन, मधुसूदन गोपालन का स्थान लेंगे। पीएंडजी में गोपालन अब वरिष्ठ उपाध्यक्ष- ग्रूमिंग एंड ओरल केयर, पीएंडजी जापान और दक्षिण कोरिया में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएंगे।

वर्तमान में वैद्यनाथन, इंडोनेशिया में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पीएंडजी के व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे हैं। यहां वह ‘‘कंपनी की वृद्धि और मूल्य सृजन के लिए जिम्मेदार होंगे।’’

वैद्यनाथन के पास सिंगापुर, फिलीपीन, थाइलैंड और वियतनाम सहित भारत और आसियान देशों में काम करने का 26 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

पीएंडजी के अध्यक्ष, एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका मागेश्वरन सुरंजन ने कहा कि वैद्यनाथन दो दशकों से अधिक समय से पीएंडजी की वृद्धि की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments