scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवीज़ा ने सुजई रैना को भारत का ‘कंट्री मैनेजर’ किया नियुक्त

वीज़ा ने सुजई रैना को भारत का ‘कंट्री मैनेजर’ किया नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) डिजिटल भुगतान मंच वीज़ा ने सुजई रैना को भारत का ‘कंट्री मैनेजर’ नियुक्त किया है।

वीज़ा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, इसके अलावा संदीप घोष भारत तथा दक्षिण एशिया के लिए ‘ग्रुप कंट्री मैनेजर’ के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव सहित उपमहाद्वीप के अन्य बाजारों में परिचालन की देखरेख करेंगे।

बयान के अनुसार, रैना भारतीय कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे। बाजार के लिए वीज़ा की रणनीतिक पहलों का नेतृत्व और क्रियान्वयन करेंगे।

रैना 2020 में वीज़ा में जुड़े थे।

उन्होंने कहा, ‘‘… मैं अपने ब्रांड की मजबूती और भारत में वीज़ा के विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments