नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार ने उड़ानों के संचालन में तेजी गति से सुधार के साथ बुधवार को अपने पायलटों का वेतन और भत्ता कोविड-19 महामारी-पूर्व के स्तर पर कर दिया है।
विस्तार के उड़ान संचालन-वरिष्ठ उपाध्यक्ष हमिश मैक्सवेल ने अपने पायलटों को भेजे ईमेल में लिखा, ‘‘अप्रैल, 2022 से सभी पायलटों के लिए मासिक बोनस बहाल कर दिया गया है। यह अप्रैल के औसत वैश्विक सक्रिय घंटे कम से कम 70 होने पर दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बुनियादी उड़ान भत्ते (बीएफए) में कटौती को वापस ले लिया गया है।’’
मैक्सवेल ने कहा कि बीएफए में कटौती के बराबर राशि मासिक बोनस में जोड़ी जाएगी और योग्य पायलटों को एक अप्रैल से इसका भुगतान किया जाएगा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.