scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतलार्सन एंड टुब्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2,786 करोड़ रुपये पर

लार्सन एंड टुब्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2,786 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2,786 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह वृद्धि आमदनी बढ़ने के कारण हुई है।

एलएंडटी ने बयान में कहा कि भारी ‘ऑर्डर बुक’ के कारण कंपनी की एकीकृत आमदनी जून तिमाही में 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 55,120 करोड़ रुपये रही है।

जून तिमाही में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय आय 26,248 करोड़ रुपये रही है, जो कुल आमदनी का 48 प्रतिशत है।

तिमाही के दौरान कंपनी को समूह स्तर पर आठ प्रतिशत वृद्धि के साथ 70,936 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसमें कंपनी को पश्चिम एशिया में मिली कई परियोजनाओं से मदद मिली।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments