हैदराबाद, 28 अप्रैल (भाषा) गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से तेलंगाना सरकार के साथ बृहस्पतिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने शहर में 30 लाख वर्गफुट क्षेत्र में अपनी इमारत का काम भी शुरू किया।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव की उपस्थिति में हुए।
गूगल ने बयान में कहा, ‘‘इस पहल के तहत कंपनी सरकार के सहयोग से तेलंगाना के युवाओं को गूगल करियर प्रमाण-पत्र देगी, डिजिटल, व्यवसाय एवं वित्तीय कौशल प्रशिक्षण के जरिये महिला उद्यमियों को समर्थन देगी और डिजिटल शिक्षण उपकरणों एवं समाधान के जरिये स्कूलों को आधुनिक बनाने के सरकार के प्रयासों को मजबूती भी देगी।
इस संयुक्त पहल के तहत गूगल सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने और कृषि में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के तेलंगाना सरकार के प्रयासों को समर्थन देगी।
गूगल ने तेलंगाना में निवेश और यहां अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए 7.3 एकड़ भूमि में निर्माण के डिजाइन को सार्वजनिक किया। इस जमीन का अधिग्रहण उसने 2019 में किया था। यहां 30 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनने वाली भवन के डिजाइन का अनावरण रामाराव ने किया।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.