scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमैक्रोटेक डेवलपर्स, बेन कैपिटल, इवानहो कैम्ब्रिज मिलकर भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेंगे

मैक्रोटेक डेवलपर्स, बेन कैपिटल, इवानहो कैम्ब्रिज मिलकर भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बुधवार को बेन कैपिटल और इवानहो कैम्ब्रिज के साथ गठजोड़ की घोषणा की। इस गठजोड़ के तहत एक मंच स्थापित किया जाएगा, जो भारत में भंडारगृह और औद्योगिक पार्कों सहित डिजिटल अवसंरचना क्षेत्र विकसित करने के लिए एक अरब डॉलर (लगभग 7,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मंच संयुक्त रूप से भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए लगभग तीन करोड़ वर्ग फुट की परिचालन संपत्ति बनाने के लिए लगभग एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।’’

तीनों भागीदारों में प्रत्येक की इस मंच में लगभग 33 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स संपत्ति के विकास, संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेगी। मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था के तेजी से डिजिटलीकरण और मेक इन इंडिया की प्रगति के साथ ही ज्यादातर वैश्विक विनिर्माता चीन + 1 की रणनीति को अपना रहे हैं। ऐसे में हम पाते हैं कि अपने देश में एक डिजिटल अवसंरचना की भारी मांग है।’’

उन्होंने कहा कि मंच भारत के कई शहरों में औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्कों के साथ ही शहर में ‘पूर्ति केंद्रों’ के विकास की योजना बनाएगा।

उन्होंने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में पर्यावरणीय स्थिरता के उच्चतम मानकों का ध्यान रखा जाएगा।

इस पहल के तहत पहली परियोजना के रूप में पलावा में 110 एकड़ भूमि पर एक लॉजिस्टिक और औद्योगिक पार्क का विकास किया जाएगा। पलावा मुंबई में डिजिटल बुनियादी ढांचे के लिए एक जाना-पहचाना स्थान है।

बेन कैपिटल के प्रबंध निदेशक अली हारून ने कहा, ‘‘यह एक रोमांचक साझेदारी है, जो वैश्विक निवेशकों को एक अनुभवी रियल एस्टेट डेवलपर के साथ लाती है।’’

इवानहो कैम्ब्रिज के भारत में उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक चाणक्य चक्रवर्ती ने कहा कि यह साझेदारी भारत में हमारे लॉजिस्टिक पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए नए आयाम खोलती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments