scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमुक्त व्यापार समझौते पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के साथ जारी बातचीत पटरी पर: सरकारी अधिकारी

मुक्त व्यापार समझौते पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के साथ जारी बातचीत पटरी पर: सरकारी अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत की ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चल रही वार्ता पटरी पर है और दोनों क्षेत्रों के साथ अगले दौर की बातचीत जल्द होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारत ने हाल ही में ब्रिटेन के सथ छठे और ईयू के साथ तीसरे दौर की वार्ता की है।

सरकारी अधिकारी ने कहा, ”ब्रिटेन के साथ सातवें दौर और ईयू से चौथे दौर की वार्ता जल्द होगी। दोनों व्यापार समझौते सही रास्ते पर हैं।” दोनों समझौते व्यापक स्तर पर हैं और उनमें वस्तु, सेवा, निवेश, श्रम और पर्यावरण शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर समझौता करने वाले देशों में बहुत समानता होनी चाहिए और ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है।

ब्रिटेन से वार्ता 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी।

दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार 2020-21 में 13.2 अरब डॉलर से बढ़कर 2021-2022 में 17.5 अरब डॉलर हो गया है। भारत का 2021-22 में निर्यात 10.5 अरब डॉलर जबकि आयात सात अरब डॉलर रहा।

भारत और ईयू में प्रस्तावित समझौते पर वार्ता लगभग आठ साल के अंतर के बाद 17 जून 2022 को औपचारिक रूप से बहाल हुई।

यूरोपीय संघ के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 43.5 प्रतिशत बढ़कर 116.36 अरब डॉलर हो गया है।

तरजीही व्यवस्था की सामान्यीकृत प्रणाली (जीपीएस) के तहत अमेरिका से निर्यात लाभों बहाल करने की मांग पर अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका इसे बहाल करता है तो भारत इसका स्वागत करेगा। अमेरिका ने 2019 में ये लाभ वापस ले लिए थे।

ईरान द्वारा भारत से चाय और चावल का आयात रोकने के मुद्दे पर एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अस्थायी मुद्दा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ चावल का निर्यात शुरू हुआ है।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments